दिखने लगी ठंड की असर, अलाव जलाने की मांग

👉

दिखने लगी ठंड की असर, अलाव जलाने की मांग


विप्र.
टिकारी गया

बेमौसम हुई बारिश की मार से अभी लोग उबर भी नहीं पाए थे कि कड़ाके की ठंड ने कहर बरपाना शुरु कर दिया। झुग्गी झोपड़ी,फुथपथों पर रहकर किसी तरह जीवन बसर करने वालों की जिंदगी ठंड की वजह से काफ़ी दयनीय बनती चली जा रही। विशेष कर दिहाड़ी मजदूर, ठेले खुमचे लगा व घूम घूम कर फेरी करने वालों पर ठंड ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है। वैसी परिस्थिति मे न तो अभी तक कोइ स्वयं सेवी संस्थाएं ही अलाव जलवाए जाने को लेकर सामने आई हैं और न स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था की गई है। नगर के चौक चौराहों ,सार्वजनिक स्थलों , बस स्टैंड, यहां तक कि अनुमंडलीय स्वास्थ्य केन्द्र के समीप बेचारे गरीब, दिहाड़ी मजदूर, असहाय लोग इस कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर किसी तरह कूड़े कचरे बिन कर उसे जला अपनी जिंदगी गुजार रहे। पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता बाल्मीकि प्रसाद, जगरूप यादव, नगर व्यावसायिक संघ के संयोजक गौरी शंकर केशरी, बेचन प्रसाद चंद्रवंशी, मो जफर बारी उर्फ छोटू मियां सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने अनुमंडल प्रशासन ने तत्काल अलाव जलवाए जाने की मांग की है।  नगर की हृदय स्थली महावीर स्थान चौक, दुर्गा स्थान चौक, बस स्टैंड, बेलहड़िया मोड़, सलेमपुर वैद्य बिगहा मोड़, रानीगंज चौक, अंदर किला स्थित चिरैली मोड़,अनुमंडलीय अस्पताल, पच देवता शेरपुरा मोड़ सहित मे कई ऐसे स्थल हैं जहां दिहाड़ी मजदूर ठेले खुमचे वाले परिवार के साथ रह कर ठंड गुजार रहे। उधर मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में ठंड में और वृद्धि होने की संभावना जताई है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post