मगध इंटर नेशनल स्कूल के बच्चों ने फिर से बिखेरा जलवा "मेंटल मैथ कंपटीशन" मे किया शानदार प्रदर्शन

👉

मगध इंटर नेशनल स्कूल के बच्चों ने फिर से बिखेरा जलवा "मेंटल मैथ कंपटीशन" मे किया शानदार प्रदर्शन




विप्र.
 टिकारी गया

जी हां साहब प्रतिभा का मायने ही होता है बुद्धि मे नित्य  नई नई कोपलें  फूटते रहना, नई कल्पना करते रहना, नई फूर्ति, नए उत्साह के साथ नित्य नई नई खोज करते रहना _यही प्रतिभा के लक्षण हैं। मगध इण्टर नेशनल स्कूल टिकारी के बच्चे विगत एक दशक से जिसे चरितार्थ करते हुए प्रेरणास्रोत बन अपने परिवार, विद्यालय के साथ साथ जिले एवं प्रदेश का नाम रौशन करते आ रहे। विद्यालय के बच्चों की यह कोई पहली कामयाबी नहीं इसके पूर्व भी इस विद्यालय के बच्चे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा दिखा चुके हैं। जैसा कि मालूम हो 

ऐतिहासिक शहर टिकारी के सोन शिविर के समीप स्थित शैक्षणिक जगत में ख्याति प्राप्त शैक्षिक संस्थान  'मगध इंटरनेशनल स्कूल' के बच्चों ने " सहोदया ग्रुप ऑफ़ सी.बी.एस.ई. स्कूल्स,गया" द्वारा आयोजित 'मेंटल मैथ कंपटिशन' में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के निर्देशक सुधीर कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न शहरों-कस्वों के सी.बी.एस.ई  से मान्यता प्राप्त कुल 22 स्कूलों के  बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें अपनी प्रतिष्ठा के अनुरुप प्रदर्शन दोहराते हुए विद्यालय ने दूसरा प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की| प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में चयनित 12 स्कूलों के बीच हुई प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 'मगध इंटरनेशनल स्कूल, टिकारी'  के बच्चों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शैक्षिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक  मानी जानेवाली इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने और विद्यालय का मान बढ़ाने के लिए विद्यालय के निर्देशक  सुधीर कुमार' ने गणित विषय के शिक्षक  राजीव कुमार' एवं उनकी टीम के बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की और निरंतरता बनाए रखने एवं भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरक बातें कही। उन्होंने आगे कहा कि अन्य बच्चों को भी 'नारायण (नवमीं) एवं प्रज्ञान राजीव (दशवीं) कक्षा के इन बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने गया में अपनी प्रतिभा की छटा बिखेरी है। नारायण एवं प्रज्ञान राजीव की इस कामयाबी पर विद्यालय परिवार के साथ साथ कई प्रबुद्ध जनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का आशिर्वाद दिया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post