डीएम ने किया अभियोजन कार्यों की समीक्षा

👉

डीएम ने किया अभियोजन कार्यों की समीक्षा



विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)    जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय  सभाकक्ष में अभियोजन कार्याें की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने सभी सरकारी वकीलों को निर्देश दिया कि केसों के निष्पादन में गति लायें। त्वरित सूचना प्राप्त करने के लिए प्रोस्क्यूशन की एकू अलग से व्हाट्सएप ग्रूप बनाने का निर्देश दिया। 

बैठक में अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बेल फाईल हो तो पुलिस को ससमय सूचना अवश्य दें। केसों में गवाही के लिए उन्होंने पीपी को कई निर्देश दिया। स्पेशल ट्रायल केस को दो महीने के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके तहत अबतक कई केस लंबित हैं। वारंट का तामिला फरार अभियुक्तों के ऐड्रेस पर ही कराना सुनिश्चित करें।

मानव व्यवहार से संबंधित 09 केस पेंडिंग है, जिसकी सूची डीपीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि केस का डिटेल सूची उपलब्ध करायें।

बैठक में  उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अमु अमला गोपनीय प्रभारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, पीपी, एपीपी के साथ अन्य वकील आदि उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post