गरीब का बेटा हीं दे सकता है गरीबों के दुःख दर्द साथ - विवेक ठाकुर

👉

गरीब का बेटा हीं दे सकता है गरीबों के दुःख दर्द साथ - विवेक ठाकुर



विप्र.
बेलागंज गया

गरीब का बेटा हीं गरीबों के दुख दर्द को समझ सकता है। आज देश के शीर्ष सिंहासन पर बैठा एक का बेटा देश के गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं का संचालन कर रहा है। आज मैं आप लोगों के बीच देश के प्रधानमंत्री द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी के लिए उपस्थित हुए हैं। उक्त बातें शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बेलागंज पहुंचे राज्य सभा सांसद और भाजपा के वरिष्ट नेता विवेक ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के अगुआई वाली केंद्र की सरकार देश और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक विकास की धारा पहुंचाना चाहती है। केंद्र सरकार गरीब, मजदूर, युवा, विद्यार्थी और खासकर महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए वचनबद्ध है। केंद्र सरकार द्वारा देश और समाज के विकास के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना, उज्जवला योजना, अटल पेंशन योजना सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ समाज के अंतिम पायदान पर रहे लोगों को मिलने लगी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि जो लोग केंद्र से संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित हैं वो तत्काल संबंधित विभाग में जाकर उसका लाभ ले। केंद्र सरकार की सारी योजनाएं बिलकुल शीशे के तरह पारदर्शी है। शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के साथ राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर बेलागंज के रौना गांव पहुंचे। जहां भाजपा नेता कुमार सत्यशील के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। भाजपा नेता कुमार सत्यशील के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सांसद ने जानकारी देते हुए कहा पीएम जनधन योजना के तहत 5.6 करोड़ लोगों का बैंक में खाता खोला गया है, पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा के लिए 2.53 करोड़ लोगों ने नामांकन कराया है। वहीं पीएम स्वनिधि योजना के तहत 79 हजार से अधिक लाभार्थियों को किफायती दर पर ऋण प्रदान किया गया है। पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 1.06 करोड़ लोगों का नामांकन हुआ है। वहीं अटल पेंशन योजना के लिए 51 लाख से अधिक लोग नामित हैं। इसके अतिरिक्त पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्ध योजना, सही पोषण देश रोशन, पीएम जन अरोग्य योजना सहित कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। रौना में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत सांसद विवेक ठाकुर बेलागंज के अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के दौरान आयोजित कार्यक्रम को विवेक ठाकुर के अलावे गया लोकसभा प्रभारी क्षितिज मोहन सिंह, लोकसभा विस्तारक सीडी शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, पूर्व सांसद हरि मांझी, पूर्व सांसद रामजी मांझी, पार्टी के वरिष्ट नेता महेश शर्मा, भाजपा नेता सह वरिष्ट अधिवक्ता मुकेश शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राम, जिला उपाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, जिला कार्यालय मंत्री राजेश कुमार, महामंत्री गोपाल यादव, सरजू ठाकुर, वकील सिंह, बिनोद कुमार पांडेय, पूर्वी मंडल अध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और आम आवाम उपस्थित रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post