केके पाठक के आदेश को नही मानते प्राथमिक विद्यालय चपहेल के शिक्षक - Shikshak aaj ke!

👉

केके पाठक के आदेश को नही मानते प्राथमिक विद्यालय चपहेल के शिक्षक - Shikshak aaj ke!

- 2 बजे ही विद्यालय बंद कर चले जाते घर 


विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

रजौली (नवादा) शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अपर मुख्य केके पाठक के आदेश को नही मानते हैं रजौली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चपहेल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक और उनके दिए आदेश को धत्ता बताकर मनमानी करते हैं। अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेशानुसार विद्यालय का संचालन 5 बजे तक करना है और उस समय कमजोर छात्र और छात्राओं को विशेष कक्षा चलाकर शिक्षा देना है,लेकिन प्राथमिक विद्यालय चपहेल के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश को नही मानते हैं और अपने समयानुसार विद्यालय बंद कर घर चले जाते है।इस मामले की खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों के शिकायत पर  विद्यालय पहुँचे तो मीडिया कर्मियों ने की 2 बजकर 32 मिनट में ही सभी कक्षा सहित विद्यालय का कार्यालय में ताला लटका पाया गया।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इन विद्यालयों का रेगुलर निरक्षण किया जाय ताकि तय समय तक विद्यालय का संचालन हो सके और बच्चों का भविष्य संवर सके।

----------------------------------


क्या कहते हैं,प्रधानाध्यापक

प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार ने बताया कि मैं बैंक के काम से रजौली आ गया था जिसके बाद विद्यालय बंद है या चालू इसकी जानकारी मुझे नही है।

----------------------------------

क्या कहते हैं,अधिकारी

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमुद नारायण ने कहा कि मैं किसी कार्य से पटना आया हूँ आने पर जाँच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post