अफीम की फसल को किया गया नष्ट - Afeem

👉

अफीम की फसल को किया गया नष्ट - Afeem


विप्र।संवाददाता

इमामगंज (गया) थाना क्षेत्र के लूटीटांड जंगली इलाके में पुलिस ने साढ़े तीन एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया है।वहीं इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लूटीटांड के जंगली इलाकों में अफीम की खेती की जा रही है।इसी सूचना पर एक टीम बनाकर लगभग 20 एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया है।इस कार्य में अंचल कर्मी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विदित हो की क्षेत्र में लगातार अफीम की खेती को पुलिस के द्वारा विनष्ट किया जा रहा है।गुप्त सूचना की आधार पर बताया जाता है कि यह सभी अफीम की फसल नक्सलियों की इशारे पर की जा रही है।हालांकि अफीम की फसल को विनष्टीकरण करने के लिए लगातार वरीय अधिकारियों के द्वारा भी स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कार्रवाई की जा रही है। जानकारी यह भी है कि अभी इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ में अभी भी अफीम की फसल लहलहा रही है।अब देखने वाली बात हुई की पुलिस प्रशासन के द्वारा कितनी मात्रा में मादक पदार्थ अफीम की फसल को नष्ट की जाती है या सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ कौलम ही पूरा होगा यह तो समय ही बताएगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post