भाकपा माओवादी नक्सरियों का भारत बंद आज,बंद को लेकर पुलिस अलर्ट - Bharat Band

👉

भाकपा माओवादी नक्सरियों का भारत बंद आज,बंद को लेकर पुलिस अलर्ट - Bharat Band


विप्र।संवादादात

इमामगंज (गया) प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के द्वारा एक दिवसीय 22 दिसम्बर

को भारत बंद को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। भारत बंद को लेकर इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में जिला पुलिस और केंद्रीय पुलिस के द्वारा पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है।वहीं इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।इसको लेकर पूरे दिन जिला पुलिस एवं केंद्रीय फोर्स के द्वारा गस्ती की जा रही है। वही जंगली इलाका में सीआरपीएफ, एसएसबी और कोबरा के जवानों के द्वारा सर्च अभियान किया जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील किया कि आप लोग निर्भय होकर अपने-अपने प्रतिष्ठान को खोलें, आप लोगोंको कहीं से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। आप लोग की सुरक्षा में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।आप लोगों को किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या दिक्कत नहीं होगी। जानकारी हो कि भाकपा माओवादियों नक्सलिय संगठन के दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि 16-22 तक दमन विरोधी सप्ताह के अंतिम दिन बंद होगा। यह बंद बिहार- झारखण्ड में 22 महीनों से क्रांतिकारी आंदोलन पर केंद्र की बर्बरता के विरोध में होगा। बिहार-झारखण्ड क्रांतिकारी आंदोलन पर पिछले 22 महीनों से सिल-सिलेवार ढंग से हो रहे दमन के विरोध में नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने 16 से 22 दिसम्बर तक दमन विरोधी प्रतिरोध सप्ताह और 22 दिसम्बर को भारत बंद का एलान किया है। इसी बंद को लेकर पूरे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की विभिन्न एजेंसी हाई अलर्ट पर है। इसी बीच नक्सली बंद के पूर्व गया औरंगाबाद के सीमा व्रती इलाका डुमरिया थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल से सटे मदनपुर के बॉर्डर पर नक्सलियों के द्वारा एक प्रेशर आईडी प्लांट किया गया था जो समय रहते केंद्रीय फोर्स के द्वारा सर्च अभियान के क्रम में बरामद किया है। इस दौरान बरामद प्रेशर आईडी को बम निरोधक दस्ताने के द्वारा डिफ्यूज कर दिया है। इसके बाद से जिला पुलिस एवं केंद्रीय फोर्स के जवानों जंगल में लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। वहीं ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्रों में नक्सलियों की मोमेंट बढ़ी हुई है। बताया जा रहा है कि लगभग तीन सौ की संख्या में रहे नक्सलियों की दस्ता जंगली क्षेत्र में अपना फरमान जारी कर रहा है। बताया यभी जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से आए सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों की जथा बड़ी घटना के पीछे छिपी हुई है। इस दौरान नक्सलियों कई नवयुवकों को अपने संगठन में शामिल करने के लिए प्रशिक्षण अभियान में चला रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post