बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा से मिला सूबे के मुखिया को आशीष, भगवान बुद्ध के समक्ष की साधना - Bauddh Guru Dalai Lama

👉

बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा से मिला सूबे के मुखिया को आशीष, भगवान बुद्ध के समक्ष की साधना - Bauddh Guru Dalai Lama


प्रभात कुमार मिश्रा, गया

बोधगया में चल रहे विशेष पूजा के बीच गुरूवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार हवाई मार्ग से बोधगया  पहुंचे। गया एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सङक मार्ग से सीधे बोधगया स्थित तिब्बती मंदिर पहुंचे और बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात कर बौद्ध धर्म गुरु से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री लगभग 20 मिनट तक बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के साथ रहे। इसके बाद  महाबोधि मंदिर पहुंचकर उन्होंने भगवान बुद्ध को नमन किया और पूजा अर्चना की। वहीं कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा धर्मशाला को छोड़कर बोधगया में ही रहें। उनके यहां रहने से लोगों को रोजगार मिलता है। परम पावन दलाई लामा ने मुख्यमंत्री को दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री ने भी परम पावन दलाई लामा के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की। बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जब भी यहां आते हैं तो हम आपसे मिलने आते हैं और आपका आशीर्वाद लेते हैं। सभी धर्मों के प्रति हमलोगों का सम्मान है। 


बौद्ध धर्म के प्रति भी हमलोगों का सम्मान है। मुख्यमंत्री ने बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा को वैशाली में बनने वाले बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री के आग्रह को बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा ने स्वीकार किया। इसके पश्चात तिब्बती मोनेस्ट्री में ही मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय संघ मंच के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके पश्चात महाबोधि मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने महाबोधि महाबिहार एवं बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी कार्यालय में 180 के.डब्ल्यू.पी. सोलर पावर प्लांट का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। साथ ही महाबोधि मंदिर के उत्तर दिशा में पीतल से निर्मित भव्य द्वार का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर के आउटर बाउंड्री रेलिंग का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, गया के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी हिमांशु कुमार, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी की सचिव महाश्वेता महारथी, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य अरविंद सिंह, चीफ माँक चालीन्दा भंते समेत जिले के वरीय पदाधिकारी, भंतेगण और बौद्ध श्रद्धालुगण मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post