ना फेरे ना मंडप एक दुसरे को जयमाला पहनाकर एवं शपथ लेकर शादी संपन्न

👉

ना फेरे ना मंडप एक दुसरे को जयमाला पहनाकर एवं शपथ लेकर शादी संपन्न


विप्र.
संवाददाता

शादी समारोह में जादू दिखाकर अंधविश्वास का किया भंडाफोड़ 

वजीरगंज (गया) प्रखंड के दखिनगांव निवासी यशःकायी अनिल कुमार अधिवक्ता की पुत्री गुंजन कुमारी एवं नवादा जिला के ननौरा निवासी चन्दन कुमार की शादी शुक्रवार की रात एक दुसरे को जयमाला पहनाकर सुख दुख में साथ- साथ जीने रहने की कसमें खाई. आयोजित समारोह की अध्यक्षता अर्जक संघ सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र पथिक एवं मंच संचालन के क्रम में वर वधू को शपथ ग्रहण गया कॉलेज के सेवानिवृत भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामकृष्ण प्रसाद यादव के द्वारा करवाया गया. इस दौरान समाज में फैले अन्धविश्वास को दूर करने हेतू बेगूसराय के  सियाराम महतो एवं औरंगाबाद के बबन कुशवाहा द्वारा एक से बढ़कर एक जादू प्रोग्राम दिखाया . इस दौरान प्रदर्शित जादू को विज्ञान एवं जादू का समान बतलाया. आयोजित समारोह में औरंगाबाद से आए गायक सविता कुमारी एवं अयोध्या व्यास द्वारा एक पर एक गीत एवं बिरहा की प्रस्तुति पर दर्शकों ने ताली बजा झूमते रहे. मौजुद नेताओं ने बताया कि अर्जक पद्धति से शादी का प्रमुख कारण है कम खर्च, कम समय एवं कम परेशानी में शादी संपन्न हो जाती है. इस मौके पर गौरी मेमोरियल आई टी आई कॉलेज के निदेशक अविनाश कुमार, अर्जक संघ के जिला मंत्री विनोद विरोधी, मुकेश अर्जक, परमेश्वर प्रसाद, चंद्रमौली प्रसाद, राजनंदन प्रसाद, श्यामकिशोर प्रसाद, यमुना प्रसाद आदि मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post