जिलाधिकारी रिची पांडेय ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, काको का औचक निरीक्षण

👉

जिलाधिकारी रिची पांडेय ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, काको का औचक निरीक्षण




विप्र.
जहानाबाद, गया

गुरूवार को जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय ने जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काको का औचक निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा दवा वितरण काउन्टर, रजिट्रेशन काउन्टर, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, प्रयोगशाला जॉच कक्ष, काउन्सलिंग कक्ष का गहन जॉच की गई। जांचोपरांत जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी कार्यों का संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में अस्पताल की साफ-सफाई, लाईट की व्यवस्था एवं मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं का भी गहन समीक्षा की और संतोषजनक बताया। निरिक्षण के उपरांत जिलाधिकारी रिची पांडेय द्वारा सभी पदाधिकारियो एवं कर्मचारियो और प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक कर आपसी समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य के क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ बनाने का निदेश दिया, ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो। 

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ-साथ डी0पी0एम0 खालिद हुसैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काको के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शिव कुमार प्रसाद, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक लाल बाबू सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, काको अंचलाधिकारी, काको, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post