नवनिर्माण संस्थान के पहल पर दहेज मुक्त परिणय सूत्र में बंधे चैताली और सोनू

👉

नवनिर्माण संस्थान के पहल पर दहेज मुक्त परिणय सूत्र में बंधे चैताली और सोनू




विप्र.
जहानाबाद, गया।

शहर के प्रसिद्ध गौरक्षणी देवी स्थान में धूमधाम से हुई शादी

जहानाबाद में कुछ समाजिक संस्थान अपने पुनीत कार्यों से अपना एक अलग पहचान बना रहे हैं। यही देखने को मिला जहानाबाद  के गौरक्षणी देवी स्थान में। जहां नव निर्माण संस्थान द्वारा डेढ़सैया की रहने वाली चैताली कुमारी की शादी नंदना गांव के सोनू कुमार से दहेज मुक्त कराई गई। इस मौके पर नवनिर्माण संस्थान द्वारा शादी के खर्च का पूरा इंतजाम किया गया था। जहानाबाद के गौरक्षणी स्थित माता माँडेश्वरी दरबार देवी स्थान में पूरे विधि विधान से मंत्रोचार के साथ चैताली व सोनू की शादी संपन्न हुई। इस मौके पर वर एवं वधू पक्ष के सभी लोग मौजूद रहे।वहीं नव निर्माण संस्थान की अध्यक्ष डॉ पूनम कुमारी, सचिव संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर नवनिर्माण संस्थान की अध्यक्ष डॉ पूनम कुमारी एवं सचिव संजय शर्मा ने कहा की नवनिर्माण संस्थान द्दारा हमेशा गरीबों के हित, खुशी और सम्मान के लिए कार्य किया जाता है। पर्व त्योहार में गरीबों लाचारों के बीच उपहार का वितरण हो या गरीब मजबूर माता पिता की बेटियों की दहेज मुक्त शादी हो संस्थान हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। साथ ही साथ इस मौके पर सचिव संजय शर्मा ने लोगों से अपील की कि अगर आप भी दहेज मुक्त शादी करना चाहते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति दयनीय है तो नव निर्माण संस्थान से संपर्क करें आपकी पूरी मदद की जाएगी। माता मांडेश्वरी के दरबार में माहौल काफी खुशनुमा था वर वधू एवं उनके परिजनों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला। निश्चित ही अगर और भी अन्य संस्थानो के द्वारा इस तरह के पुनीत कार्य किए जाते हैं तो गरीबों को मजबूरों को लाचारों को काफी राहत मिलेगी जो निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post