सदर अस्पताल में पत्नी का प्रसव करा डीएम ने दिया व्यवस्था सुदृढ होने का संदेश - Sadar Hospital

👉

सदर अस्पताल में पत्नी का प्रसव करा डीएम ने दिया व्यवस्था सुदृढ होने का संदेश - Sadar Hospital

अपने नवजात पुत्र को गोद में लिए डीएम सावन कुमार

विप्र, भभुआ:
सरकारी अस्पतालों के प्रति आमजन की बनी अवधारणा को दूर करने के लिए जिलाधिकारी सावन कुमार ने अनूठी पहल की। उन्होंने अस्पताल की सुरक्षित प्रसव व्यवस्था का जिले के नागरिकों को संदेश देने के लिए अपनी पत्नी को प्रसव कराने के लिए मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर उनको पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। डा. किरन सिंह व डा. मधु के द्वारा सदर अस्पताल के ओटी में सीजेरियन आपरेशन से द्वारा कराए गए सुरक्षित प्रसव के बाद एहतियाती तौर पर नवजात शिशु को लगभग दो घंटे एसएनसीयू में भी भर्ती कराया गया। फिलवक्त जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे है। इस खुशी के मौके पर जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को साधुवाद देते हुए इसी प्रकार व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने तथा आमजन को व्यवस्था का लाभ उपलब्ध कराते रहने का निर्देश दिया। इस मौके पर सदर अस्पताल के उपधीक्षक डा. विनोद कुमार, डा. अरविंद कुमार, डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल व अस्पताल प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सहित कई जेएनएम व नर्स उपस्थित रही।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post