सचाई के मार्ग ही सबसे सुदृढ़ मार्ग जिससे सफलता मिलती रंजीता अग्रवाल - Sach ka Marg

👉

सचाई के मार्ग ही सबसे सुदृढ़ मार्ग जिससे सफलता मिलती रंजीता अग्रवाल - Sach ka Marg

- क्रिसमस डे के मौके छात्रों को दिया गया पुरस्कार


विप्र।संवाददाता

शेरघाटी (गया) क्रिसमस डे के मौके पर मंगलवार को इनरव्हील क्लब के पूर्व अध्यक्ष रंजीत अग्रवाल एवं अनिता अग्रवाल पहुंचे शहर के जेपी मेमोरियल स्कूल में जहां स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों ने उन्हें बुके एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इसके बाद श्रीमती अग्रवाल ने छात्रों के साथ मिलकर केक कटवाई।तदोपरांत छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्रीमती अग्रवाल ने कहा की आप सभी बच्चे मन के सच्चे एवं दिल के सच्चे हो जाए तो आपकी शिक्षा में काफी बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा।साथ ही साथ ईमानदारी एवं सच्चाई के मार्ग चले ताकि आप एक अच्छे छात्र बने।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विद्यालय के शिक्षक आपसब लोगों को पढ़ाते है इसके लिए काफी मेहनत करते हैं,यदि आप अपने ईमानदारी एवं लगन से पढाई करे तो आने वाले समय में बेहतर परिणाम मिलेगा।इसके बाद परीक्षा में वेहतर परिणाम लाने बाले छात्रों को पाठ्य सामग्री देकर प्रोत्साहित किया।उक्त दौरान मौजूद छात्र छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अतिथियों के मन को मोह लिया कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक चंदन कुमार मिश्रा, शिक्षक रोशन कुमार, टुनटुन कुमार, तलत प्रवीन, लता कुमारी,आइसा प्रवीण, इम्तियाज अहमद,टुनटुन कुमार, मोहित कुमार,आशिया परवीन शामिल थी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post