चुआवार पंचायत में उप चुनाव की तैयारी पूरी, 28 को वोटिंग

👉

चुआवार पंचायत में उप चुनाव की तैयारी पूरी, 28 को वोटिंग



विप्र.
संवाददाता

चुनाव में मतदान को लेकर बने फूलप्रूफ योजना

प्रचार प्रसार का थमा सोर

इमामगंज (गया) प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चूआबार में 28 दिसंबर को वार्ड सदस्य की होने वाली उपचुनाव को लेकर  प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है।  मतदान को शांति व निष्पक्ष पूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए जिला पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर प्रखंड के संबंधित अधिकारी ने होमवर्क को अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान चुनाव की समय सीमा निर्धारित की गई है जो सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। मालूम हो कि ग्राम पंचायत चूआबार के वार्ड नंबर 4 में वार्ड सदस्य की चुनाव होना है। इसमें दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं प्रशासन की गाइडलाइंस के अनुसार मंगलवार की देर शाम से चुनाव प्रचार का सोरगुल थम गया है। वहीं इस संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी सह इमामगंज अंचल सीओ रवि शंकर ने बताया कि ग्राम पंचायत चूआबार में 28 दिसंबर को होने वाली वार्ड सदस्य की उपचुनाव को लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। वही मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगा। अधिकारियों को समय सीमा के भीतर शेष बचे कार्यों को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है। वहीं वोटिंग के दौरान पूरी प्रक्रिया को वीडियोग्राफी किया जाएगा। अगर किसी तरह की कोई गड़बड़ी या अफवाह फैलाने की कोशिश करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी तैनात किया जाएगा। बिल्कुल शांतिपूर्ण वातावरण चुनाव संपन्न हो इसको लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post