इमामगंज का लाल अंकित बना जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में विजेता,जीता गोल्ड मेडल जीतANKIT

👉

इमामगंज का लाल अंकित बना जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में विजेता,जीता गोल्ड मेडल जीतANKIT


विप्र.
संवाददाता

अंकित को घर पहुंचने पर लोगों ने किया जोरदार स्वागत

इमामगंज (गया) गया जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज प्रखंड के सलैया थाना अंतर्गत विराज गांव के रहने वाले गया जिले के चर्चित समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी के साथ ही साथ बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुखदेव कुमार यादव के पुत्र अंकित कुमार यादव ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर प्रखंड का नाम रोशन किया है। इस जीत पर क्षेत्र वासियों ने प्रखंड के बीकोपुर पंचायत से विराज गांव तक भव्य रोड शो निकाला। जहां अंकित कुमार को लोगो ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों ने अंकित को भारत का प्रतिनिधित्व कर देश को मेडल दिलाने का भरपूर आशीर्वाद दिया। रोड शो बीकोपुर, मंझौली, सलैया होते हुए अंकित के पैतृक गांव विराज गांव पहुंचा। इस दौरान जगह जगह पर लोगो ने अंकित को रोककर स्वागत किया। वही जब अंकित पैतृक गांव पहुंचा तब परिजनों के साथ ही साथ शुभचिंतकों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। बधाई देने वालों में बीकोपुर पंचायत के मुखिया मेहरे अंगेज खानम, समाजसेवी छोटन खान, अजय कुमार दांगी, दिनेश दास, मुखिया उत्तम दीप कुमार यादव, बिराज पंचायत मुखिया अंजू कुमारी, हरिहर यादव, निरंजन प्रजापति सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post