रानीगंज हॉस्पिटल के समीप दृष्टि लाइब्रेरी का उद्धघाटन,छात्रों के मिलेगा सुबिधा

👉

रानीगंज हॉस्पिटल के समीप दृष्टि लाइब्रेरी का उद्धघाटन,छात्रों के मिलेगा सुबिधा


विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) प्रखंड के रानीगंज हॉस्पिटल के समीप दृष्टि लाइब्रेरी का उद्धघाटन किया गया। इस उद्धघाटन के मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मो शारिक, दृष्टि लाइब्रेरी के डायरेक्टर नीतीश कुमार, देवनंदन यादव, ने मिल कर उद्धघाटन किया और सभी मुख्य अतिथि को बुके एवं शाल देकर के सम्मानित किया गया।डॉ वर्मा ने बताया की इस तरह की लाइब्रेरी रानीगंज में खुलने से छात्रों को बेहतर स्टडी करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध हुई है। लाइब्रेरी बहुत ही स्वच्छ सुंदर तैयार किया गया है। इसी बीच सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शारिक ने कहाँ की इमामगंज में भी लाइब्रेरी की जरूरत है। छात्र को जरूरत पड़ती थी आज वह इमामगंज प्रखंड में एक नहीं चार-पांच लाइब्रेरी की ओपनिंग हो गयी है। इससे छात्रों को शिक्षा में सुविधा बहुत ज्यादा मिल रही है। छात्रों को इंटरनेट की सुविधा मिल रही है और शांति पूर्वक छात्र स्टडी कर पा रहे हैं। इस मोके पर शिक्षक प्रवेश कुमार, विक्रम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, प्रेम कुमार,  प्रिंस कुमार, अंशु कुमार, निरंजन कुमार, सर्जुन कुमार, अर्चना कुमारी सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post