परीक्षा सेंटर में बदलाब को लेकर छात्रों का हंगामा

👉

परीक्षा सेंटर में बदलाब को लेकर छात्रों का हंगामा


विप्र.
संवाददाता

शेरघाटी (गया) एसएमएसजी कॉलेज के मुख्य द्वार पर बीए पार्ट थर्ड के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि पहली बार अनुमंडल मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर शोभ कॉलेज में परीक्षा का सेंटर भेजा गया है. जिससे हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना होगा. प्रिया कुमारी, सानिया कुमारी, सुष्मिता कुमारी, स्वीटी कुमारी, प्रियंका कुमारी, चंचल कुमारी आदि ने बताया कि अनुमंडल के डुमरिया इमामगंज बांके बाजार गुरुआ आदि स्थानों के छात्र-छात्राओं का नामांकन है. ऐसे में दूर से आने वाले छात्र-छात्राओं को ठंड के इस मौसम में काफी परेशानी होगी. छात्रों ने कहा कि जीटी रोड पर दोनों भर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. इससे कई छात्र-छात्राओं का परीक्षा भी छुट सकता है, या परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में विलंब हो सकता है. उनका कहना है, कि परीक्षा केंद्र अनुमंडल मुख्यालय या जिला मुख्यालय में अब तक हुआ करता था. पहली बार एक कस्बा में केंद्र भेजा गया है. जिससे छात्रों को परेशानी होगी. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर कॉलेज के प्राचार्य मदन मोहन शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर मगध यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक एवं अन्य अधिकारियों से बातचीत हुई है. प्रयास किया जा रहा है की परीक्षा केंद्र मुख्यालय में हो.

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post