ऑक्सब्रीज इंटरनेशनल स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी - Vigyan Pradarshani

👉

ऑक्सब्रीज इंटरनेशनल स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी - Vigyan Pradarshani


विप्र।संवाददाता

वजीरगंज (गया) ऑक्सब्रीज इंटरनेशनल स्कूल एरू में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह चित्रकला का आयोजन किया गया।जिसमें  विद्यालय के बच्चों ने अपने विवेक और क्षमता के अनुसार एक से बढ़कर एक मॉडल एवं चित्रों की प्रदर्शनी लगाई। विद्यालय निदेशक पंकज कुमार एवं प्राचार्य सुगन्धी शर्मा और निर्णायक मंडली ने प्रत्येक मॉडल का मुआयना किया। इस दरम्यान बच्चों के अभिभावक समूह भी उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित भी किया गया। निदेशक  पंकज कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं और बेहतर करने पर उनका मनोबल के साथ और सीखने की प्रवृति जागृत होती है। निर्णायकों के अनुसार अंकित कुमार, आरव गोयल, अक्षत कुमार, अर्चना कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, चांदनी एवं रीया ने सबसे अच्छा प्रदर्शन तो किया ही उन्होंने मॉडलों एवं चित्रकला से पर्यावरण सुरक्षा तथा आदर्श जीवन शैली को भी प्रदर्शित किया है। इस मौके पर शिक्षक रौशन कुमार झा, सूरज कुमार सहित विद्यालय के सभी बच्चे व अभिभावक गण मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post