राम विवाह की निकाली गई शोभायात्र

👉

राम विवाह की निकाली गई शोभायात्र


विप्र.
संवाददाता

कोंच (गया)प्रखंड के परसावां पंचायत अंतर्गत मुंड़ेरा ठाकुरबाड़ी  में रविवार को श्री राम विवाह सह गुरु जन्मोत्सव का आयोजन किया गया श्री राम विवाह संपन्न होने से पूर्व भगवान श्री राम बारात यात्रा निकाली गई ।जिसमें गांव सहित और गांवों के हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुड़ेरा ठाकुरबाड़ी में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राम विवाह सह गुरु जन्मोत्सव का आयोजन किया गया । श्री राम विवाह संपन्न होने के पूर्व श्री श्री पुरुषोत्तमा आचार्य जी महाराज की अगवाई में रामबारात भव्य  तरीके से बाजा गाजे के साथ निकाला गया।रथ पर सवार भगवान राम चारों भाइयों के साथ  पूरे गांव और इलाके में परिभ्रमण कर वापस ठाकुरबाड़ी लौटें इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने जमकर भगवान श्री राम विवाह के मंगल गीत गाए । बारात वापस आने के उपरांत विधिवत श्री राम विवाह संपन्न कराया गया।इसके उपरांत बैकुंठ वासी धरणीधराचार्य जी महाराज का  जन्मोत्सव मनाया गया।बाहर से आए श्रद्धालुओं के बीच महा भंडारा भी कराया गया जहां बारात में परोसे जाने वाले बिरंज का भी श्रद्धालुओं ने जमकर प्रशाद ग्रहण किया।इस कार्यक्रम में ग्रामीण दीपक कुमार, जितेंद्र शर्मा, रंगेश शर्मा, पंकज शर्मा, राघवेंद्र कुमार ,विपीन शर्मा ने बताया कि पुरुषोत्तम आचार्य जी महाराज की अगवाई में चल रहे सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन रविवार को भगवान राम का विवाह संपन्न हुआ है और इसके बाद गुरु जन्मोत्सव मनाया गया।वही रात्रि में पुरुषोत्तम आचार्य जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह कही गई जिसमें ठंडी के बावजूद भी महिलाओं श्रद्धालुओं की संख्या काफी रही ।सभी श्रद्धालुओं को महा भंडारा में सम्मिलित कराया गया सप्ताह विज्ञान का समापन होगा उस दिन भी सप्ताह ज्ञान का प्रसाद वितरण की जाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post