गया सिटी एसपी ने इमामगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय और थाना का किया निरीक्षण POLICE

👉

गया सिटी एसपी ने इमामगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय और थाना का किया निरीक्षण POLICE



विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) पुलिस अनुमंडल कार्यालय और थाना का निरीक्षण गया सिटी एसपी हिमांशु ने रविवार को किया।इस दौरान सिटी एसपी ने पुलिस अनुमंडल कार्यालय में विभिन्न थाना अध्यक्षों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश भी अधिकारी को दिया। वहीं इस संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि इमामगंज डीएसपी कार्यालय और थाना का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान वरीय अधिकारी के द्वारा दिए गए गाइड लाइन का पालन हो रहा है या नहीं निरीक्षण किया गया है। जो कार्य अधूरा है उसे पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अफीम की खेती ग्रामीण न करें इसके लिए लगातार पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर अफीम की फसल को विनष्ट भी तेजी के साथ किया जा रहा है। इसमें और तेजी लाने का निर्देश भी अधिकारी को दिया गया है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में जो क्राइम क्षेत्र में हुए हैं उसका रिव्यू किया गया है। जब पत्रकारों ने पूछा कि हाल के दिनों में नक्सली घटना बढ़ी है। तो उस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस पर भी अध्ययन किया गया है। तीव्र कार्रवाई करने के लिए अधिकारी को निर्देश दिया गया है। कोई भी घटना करता है तो उनके लिए इंटेलीजेंस रखेंगे और कार्रवाई भी होगी। उन्होंने बताया कि अफीम की खेती में नक्सलियों का भी लिंक है। लगभग 200 एकड़ में अब तक अफीम का फसल विनष्ट किया गया है। आगे भी यह कार्रवाई चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ी नक्सली घटनाओं और अपराधी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्ती भी तेज कर दी गई है। जंगली इलाकों में अर्ध सैनिक बलों के द्वारा सर्च अभियान भी की जा रही है। इस मौके पर इमामगंज डीएसपी अमित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मिथिलेश झा, इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर, कोठी थानाध्यक्ष राजकुमार, सलैया थाना अध्यक्ष विद्या शंकर सहित कई थाना के अधिकारी मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post