महाबोधि मंदिर के सुरक्षा में चूक, ऑन ड्यूटी महिला पुलिसकर्मी का रिल्स बनाते वीडियो वायरल

👉

महाबोधि मंदिर के सुरक्षा में चूक, ऑन ड्यूटी महिला पुलिसकर्मी का रिल्स बनाते वीडियो वायरल




विप्र.
प्रभात कुमार मिश्रा, गया।

विश्व पर्यटक स्थल बोधगया से एक बड़ा खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस कर्मियों का रिल्स बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालाकि " विश्वास का प्रतीक " इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

यहां बता दें कि विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में इन दिनों बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा का प्रवास हो रहा है। इस दौरान बौद्ध धर्म गुरू का कई कार्यक्रम प्रस्तावित है। जहां सुरक्षा के लिहाज से कई महिला सिपाही तैनात है। महिला पुलिसकर्मियों को महाबोधी मंदिर में मोबाइल ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए दो महिला पुलिसकर्मी ने रील्स बनाना शुरू कर दिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टग्राम पर अपलोड है, जिसमे देखा जा सकता है की महिला सिपाही अपने दोस्त के साथ गाना गाते नजर आ रही है। हलाकि यह रिल्स दो दिसम्बर को ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। 

बता दें की सुरक्षा के दृष्टिकोण से महाबोधि मंदिर में मीडिया कर्मी को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। साथ ही आम श्रद्धालुओ के लिए मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध लागू है। हाल ही में एक बौद्ध श्रद्धालु के द्वारा महाबोधि मंदिर परिसर से फेसबुक लाईव किया गया था। जिसके बाद गया डीएम डा त्यागराजन एसएम ने कड़ा एक्शन लिया और बौद्ध श्रद्धांलु का मोबाइल पास रद्द करते हुये उन पर एफआईआर करने का आदेश जारी कर दिया था। जिस इंस्टाग्राम पर यह वीडियो अपलोड है उसमें 2036 पोस्ट्स 30.6 हज़ार फॉलोवर्स, और 235 2036 फॉलोइंग है। इस मामले में बोधगया मंदिर सुरक्षा प्रभारी ने बताया की इस वायरल वीडियो की हमें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा की ये महिला सिपाही महाबोधी मंदिर में तैनात नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो वर्तमान में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की है या पहले का बनाया हुआ रील्स है, इंस्टाग्राम किस आईडी से चल रहा है यह वरीय अधिकारियों के जांच का विषय है। फिलहाल अगर वायरल वीडियो में एक प्रतिशत भी सचाई है तो यह मंदिर और बौद्ध धर्म गुरू के सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक मानी जाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post