सात साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे 11मोबाइल, 1सीम, आधार कार्ड, अन्य कई दस्तावेज बरामद

👉

सात साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे 11मोबाइल, 1सीम, आधार कार्ड, अन्य कई दस्तावेज बरामद



विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले की पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के बगीचे में बैठ कर देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से रिलायंस फाइनेंस आदि निजी बैंकों से सस्ते दर पर ऋण आदि का प्रलोभन देकर भोले भाले लोगों से ठगी करने में लगे थे। मुख्य सरगना विक्की सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर होने में सफल रहा। 

पुलिस उपाधीक्षक कल्याण आनंद ने बताया कि किसी भी हाल में साइबर ठग करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। पुलिस ने इन लोगों के पास से 11 मोबाइल, 1 सिम, कस्टमर डाटा का 11 पेज ,आधार कार्ड, पैन कार्ड लोन अप्रूवल लेटर से संबंधित कागजात बरामद किया है।

इन साइबर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी:-

मकनपुर गांव के गोपाल कुमार 29 वर्ष पिता मंटून कुमार, मनीष सिंह 30 वर्ष पिता उदय सिंह, मोहित कुमार 20 वर्ष पिता मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार 20 पिता अजय राम ,रजनीश कुमार 18 वर्ष पिता पंकज कुमार ,राकेश कुमार 18 वर्ष पिता रणजीत राम, शिशुपाल कुमार 30 वर्ष पिता अशोक सिंह। फरार सरगना की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post