रूपसपुर गांव के समीप NH 20 पर चलती हुई सरकारी बस पर अज्ञात बदमाशों ने मारा पत्थर, बाल बाल बच गए यात्री

👉

रूपसपुर गांव के समीप NH 20 पर चलती हुई सरकारी बस पर अज्ञात बदमाशों ने मारा पत्थर, बाल बाल बच गए यात्री



विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

 हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के रूपसपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे 20 पर चलती हुई सरकारी बस में अज्ञात बदमाशों ने पत्थर मार दिया। जिससे बस में बैठ हुए कुछ यात्री बाल बाल बच गए। घटना के संबंध में बस चालक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी बस राजगीर से लेकर पटना गांधी मैदान तक रोजाना चलता है और इसका स्टॉपेज चिन्हित जगह पर होता है। बस अपने समय से राजगीर से खुलकर पटना की ओर जा रहा था उसी दरमियान हरनौत बाजार के पीछे रूपसपुर गांव के पास सड़क किनारे दो-चार की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने शीशे पर ताबड़तोड़ पत्थर चलाना शुरु कर दिया। जिससे बस में कुछ देरी के लिए अपराध आफरी का माहौल बन गया। चालक ने बस को रोक कर देखा तो बस का खिड़की के शीशा पूरी तरह से टूटा हुआ था। इसके बाद चालक ने सरकारी बस को रोड पर खड़ा कर दिया और वहां पर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ करने लगे। गनीमत यह रही की इस पत्थरबाजी में किसी यात्रियों को चोट नहीं पहुंची है। घटना के बाद कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे 20 पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। उसके बाद ग्रामीणों की सूझबूझ से मामला को शांत कराया गया। और यातायात शुरू हो गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post