समृद्ध,विकसित,आत्मनिर्भर भारत बनाए जाने का लिया सामूहिक संकल्प

👉

समृद्ध,विकसित,आत्मनिर्भर भारत बनाए जाने का लिया सामूहिक संकल्प



विप्र.
टिकारी गया

टिकारी प्रखण्ड  के  लाव पंचायत अंतर्गत लाव गढ़ पर एवं पूरा ग्राम पंचायत अंतर्गत पूरा गांव स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत  विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम का अयोजन गुरूवार को पंचायत मुखिया आशुतोष कुमार मिश्र उर्फ बुलेट बाबा एवं मुखिया सविता कुमारी की उपस्थिति मे किया गया। मालुम हो कि इस कार्यक्रम में हर घर नल जल, किसानों से संबंधित प्रधानमंत्री सम्मान योजना, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, आवास योजना सहित  केन्द्र सरकार द्वारा जन हित मे चलाई जानकारी तमाम सारी योजनाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक करने के उद्देश्य के तहत दिखाया गया  दिखाया गया। कार्यक्रम  के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर अस्वस्थ्य  ग्रामीणों  के स्वास्थ्य का जांच कर उन्हे उचित परामर्श देते हुए  समुचित निः शुल्क ईलाज किया गया।  गैस एजेंसी के कर्मी, पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, वार्ड सदस्य के अलावा भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अनिल पासवान, महामंत्री शिवबल्लभ मिश्र, शिवपूजन कुमार, सुमित कुमार, शक्ति केंद्र प्रमुख मिथलेश सिंह,  पंकज शर्मा, अजय सिंह, बूथ अध्यक्ष शशि रंजन कुमार सहित केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे सैकडों ग्रामीणों ने  केन्द्र की भाजपा सरकार के विजन 2047 को  साकार करने हेतु समृद्ध, विकसित,आत्मनिर्भर  भारत बनाए जाने का सामूहिक संकल्प सामूहिक लिया। कार्यक्रम  का समापन  भारत माता की जय घोष के साथ राष्ट्रीय गीत बन्दे मातरम से किया गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post