बूंदाबांदी से लुढ़का पारा, फसलों को फायदा कम, नुकसान ज्यादा-,अगहन बरसे हून

👉

बूंदाबांदी से लुढ़का पारा, फसलों को फायदा कम, नुकसान ज्यादा-,अगहन बरसे हून


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गयी है। ठंड का असर लोगों को सताने लगा है। 72 घंटे के अंदर अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है। फसलों को आंशिक लाभ हुआ है। 

तीन दिनों से आसमान में बादल छाये रहने तथा बूंदाबांदी से पशुओं की परेशानी बढ़ी है । पशुओं ने दूध देना कम कर दिया है जिससे पशु पालक परेशान है। भाष्कर का दर्शन दुर्लभ हो गया है। 

अगहन में वर्षा के संबंध में कृषि पंडित घाघ का कहना है:-

अगहन बरसे हून, पौष बरसे दून, माघ ड्योढ़ा, फाल्गुन सवाय, चैत पड़े घरो से जाय। यानि कि अगहन की बारिश किसानों के लिए अशुभ है। 

गुरुवार की सुबह से आरंभ हुई बूंदाबांदी के कारण लोगों ने घरों से निकलने से परहेज किया तो बाजारों व सरकारी कार्यालयों से लेकर विद्यालयों में सन्नाटा छाया रहा। संवाद भेजे जाने तक बूंदाबांदी जारी है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post