बैक टू स्कूल कंपनी ने शुरू किया बेहतर किताबों की इनसाइड पब्लिकेशन

👉

बैक टू स्कूल कंपनी ने शुरू किया बेहतर किताबों की इनसाइड पब्लिकेशन



विप्र.
 गया

स्कूली बच्चों को पढ़ाई के दौरान अच्छी किताबें मिल सके इस मक़सद से बैक टू स्कूल कंपनी की शुरुआत की गई। इसका शुभारंभ बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एमएलसी आफ़ाक़ अहमद ख़ान, मौर्या हाइट्स बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सह समाजसेवी इक़बाल हुसैन, लोकप्रिय समता पार्टी के अध्यक्ष वसीम नैयर अंसारी, शारिम अली, सेंट चिश्ती एकेडमी के प्रिंसिपल अरशद परवेज़, एचएचएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ईएच नूरी, जय हिंद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर केडी प्रसाद, नेयाज़ अहमद, मो असफ़र सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बैक टू स्कूल के डायरेक्टर मो. आफ़ताब उर्फ़ रिंकू ने बताया कि उनकी कंपनी ने इनलाइट पब्लिकेशन के नाम से एक पब्लिकेशन हाउस की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि इनलाइट पब्लिकेशन ने शानदार किताबों का कलेक्शन शुरू किया है। इसके तहत पब्लिकेशन ने फ़िलहाल नर्सरी से लेकर क्लास 5 तक के बच्चों के लिए उनके सिलेबस के अनुसार किताबें बाज़ार में लाया है। बैक टू स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद आफ़ताब उर्फ़ रिंकू ने बताया कि इनलाइट पब्लिकेशन की किताबें बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उचित दामों में बच्चों को बेहतर क्वालिटी वाली पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी। रिंकू ने कहा कि उन्होंने सभी स्कूलों के डायरेक्टर और प्रिंसिपल से गुज़ारिश किया है कि एक बार उनकी किताबों के कंटेंट, प्रिंटिंग और पेपर को ज़रूर देखें। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए विशेष कर रंगीन और आकर्षक पुस्तकें तैयार की गई है। ताकि उनकी पढ़ाई रुचिकर लगे। वहीं, पूर्व सीएम जीतन मांझी ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है। इससे बच्चों को अच्छे कंटेंट वाली किताबें मिल सकेंगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post