गुंजन सिंह ने शहीद के पिता को सहायतार्थ दिया एक लाख , शहीद की मूर्ति बनाने की घोषणा-कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

👉

गुंजन सिंह ने शहीद के पिता को सहायतार्थ दिया एक लाख , शहीद की मूर्ति बनाने की घोषणा-कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि


विप्र.
नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) पुंछ के आतंकी हमले में शहीद  जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अन्तर्गत नारोमुरार ग्रामीण चंदन सिंह के घर मातमपुर्सी करने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में शुक्रवार की देर शाम भोजपुरी सिने स्टार गुंजन सिंह ने पीड़ित पिता व भाई से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपका बेटा हमलोगों का भाई चंदन की शहादत देश और जिला को गौरवान्वित किया है।

हम उनके शहीद को सैल्यूट करने आये हैं। बिहार की सरकार को भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरह चंदन के गरीब परिवार को 50 लाख का आर्थिक सहायता एवं एक आश्रित को सरकारी नौकरी देनी चाहिए थी, ताकि देश की रक्षा में तैनात वीर जवानों का मनोबल बढ़े। 

मौके पर पीड़ित पिता को सहायतार्थ एक लाख रुपये नकद तथा वारिसलीगंज स्थित शहीद चंदन सिंह चौक पर चंदन सिंह की मूर्ति लगाने का सारा खर्च स्वयं वहन करने की घोषणा की।

तत्पश्चात वारिसलीगंज पहुंच शहीद की आत्मा की शांति को ले भोजपुरी स्टार के नेतृत्व में सैकड़ों युवा नगर के पटेल चौक से मुख्य मार्ग होते हुए शहीद चंदन सिंह चौक तक कैंडल मार्च आयोजित कर अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post