हरनौत प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बीडीओ को सौंपा

👉

हरनौत प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बीडीओ को सौंपा


विप्र.
हरनौत - त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के दो वर्ष पूरा होते ही विभिन्न पंचायतों के विरोधी पंचायत समिति सदस्यों ने एकजुट होकर प्रखंड प्रमुख सुबीली देवी के खिलाफ गोलबंद हो अविश्वास प्रस्ताव लाया है। अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी प्रखंड प्रमुख और बीडीओ उज्जवल कांत को दी गई है। प्रखंड के 23 पंचायत समिति सदस्य में से आठ बीडीसी सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित एक आवेदन बीडीओ को सौंपा गया है। सौंपे गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि प्रखंड प्रमुख द्वारा नियमित व नियमानुकूल बैठक नहीं बुलाई जाती तथा उनके द्वारा सभी पंचायत समिति सदस्यों का उपेक्षा कर अपना कार्य किया जाता है। पंचायत समिति सदस्य प्रमोद राम , रामवरण सिंह, शिवजी प्रसाद,  विनीता देवी , बेबी देवी , निर्मला देवी, रीता देवी एवं लक्ष्मी देवी ने प्रखंड प्रमुख से विशेष बैठक बुलाने की मांग की है। बीडीओ  ने बताया कि प्रमुख के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव का पत्र आया  है। बैठक की तिथि जो प्रमुख निर्धारित  करेगा।उस डेट में बुलाया जाएगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post