छठ घाट निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग ग्रामीणों ने बीडीओ से किया शिकायत - Ghatiya Samagri

👉

छठ घाट निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग ग्रामीणों ने बीडीओ से किया शिकायत - Ghatiya Samagri


विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत में हरदिया सेक्टर सी में धनार्जय नदी के किनारे छठ घाट का निर्माण 15 वीं वित्त आयोग के मद से किया जा रहा है।लेकिन छठ घाट निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग ना कर घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।ग्रामीण भोली साव,दिवाकर कुमार,रवि पासवान,पिंटु कुमार,रामाधार यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए लिखित आवेदन  माध्यम से कहा हरदिया सेक्टर सी में छठ घाट निर्माण में मुखिया पिंटू साव के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा।जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।मुखिया पिंटु साव के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकारी राशि का बंदरबाट कर रहा है।जिसकी जाँच हो और उक्त पंचायत के मुखिया पर कानूनी कार्यवाई की जाय।

---------------------

बिना बोर्ड लगाए ही करा रहे हैं कार्य 

नियमानुसार जब कोई प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में विकास का कार्य करते हैं तो उससे पहले कार्यस्थल पर फोटो बोर्ड लगाया जाता है।जिसमे प्राक्कलित राशि,स्थान का नाम और योजना संख्या अंकित रहता है।लेकिन मुखिया पिंटु साव के द्वारा कार्यस्थल पर बिना बोर्ड लगाए ही छठ घाट का कार्य शुरू कर दिया है।

---------------------


छठ घाट निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग 

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि छठ घाट निर्माण में जिस सामग्री का उपयोग करना है उस सामग्री का उपयोग ना कर घटिया ईंट,सफेद गिट्टी और 10 एमएम का रॉड का उपयोग किया जा रहा है।जिससे गुणवत्तापूर्ण छठ घाट का निर्माण नही हो पा रहा है।जो जाँच का विषय है।

---------------------

एक बरसात भी ना देख पाए छठ घाट 

ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह के सामग्री का उपयोग किया जा रहा है उससे लगता है कि आनेवाले बरसात के दिनों में ये छठ घाट अपना अस्तित्व ना खो दें।

---------------------


जानकारी मांगने पर कनीय अभियंता और पंचायत सचिव ने झाड़ा पल्ला 

जब ग्रामीणों के द्वारा पंचायत सचिव बिनोद यादव को फोन कर छठ घाट निर्माण की जानकारी माँगी गई तो उन्होंने कहा कि हमे याद नही है।उसके बाद जब कनीय अभियंता शंकर कुमार से इस बारे जानकारी माँगी गई तो उन्होंने कहा कि 15 वी वित्त आयोग के मद से छठ घाट 

का निर्माण किया जा रहा है लेकिन हमें याद नही है कि उसकी प्राकलन राशि क्या है।मिलाजुला कर देखा जाय तो सभी ने घटिया सामग्री से हो रहे छठ घाट के निर्माण का मौन समर्थन प्राप्त है।अन्यथा कोई जनप्रतिनिधि का इतना हिम्मत नही है कि दिन के उजाले में घटिया सामग्री का उपयोग कर बेखौफ निर्माण करे।अब ग्रामीणों की उम्मीद प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौली से है और उम्मीद है इसकी जाँच जरूर की जायेगी।अब देखने योग्य बातें यह होगी कि आवेदन के आलोक में रजौली बीडीओ जाँच करते हैं या नही।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post