खरूआरा हॉल्ट पर डीएमयू और हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव नहीं होने से यात्रियों की हो रही है परेशानी - Kharuaara halt

👉

खरूआरा हॉल्ट पर डीएमयू और हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव नहीं होने से यात्रियों की हो रही है परेशानी - Kharuaara halt

ग्रामीणों ने ट्रेन ठहराव को लेकर रेल विभाग से किया मांग,


नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

 हरनौत प्रखंड क्षेत्र इलाके के खरूआरा हॉल्ट पर डीएमयू और हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव नहीं होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र इलाके के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टिकट मास्टर आरमेंदर कुमार ने आज बताया खरूआरा हॉल्ट परिसर पर डीएमयू और हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन पिछले तीन वर्षों से कोरोना काल के समय से इन दो पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे उसी समय खरूआर हॉल्ट का शिलान्यास किया गया था डीएमयू और हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव नहीं होने से दूर दराज जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है उन्होंने डीएमयू और हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन के ठहराव को लेकर नालंदा के  संसद कौशलेंद्र कुमार और  डीआरएम  को लिखित आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हुआ है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post