रजौली में फल-फूल रहा अवैध कोयले का धंधा - Avaidh Koyla Dhandha

👉

रजौली में फल-फूल रहा अवैध कोयले का धंधा - Avaidh Koyla Dhandha

- कोयला में मिलावट करने में शामिल दर्जनों अवैध कोयला डिपो


विप्र।संवाददाता

रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के हरदिया में इन-दिनों एनएच-20 सड़क के किनारे कोयले के डस्ट का अवैध कारोबार एक-बार फिर धड़ल्ले से पनपने लगा है।रजौली पुलिस की नाक के नीचे काले हीरे की चोरी का कारोबार माफियाओं व पुलिस की सांठगांठ के बाद एक बार पुनः पैर पसारना शुरू कर दिया है।काले हीरे कहे जाने वाले कोयला के नाम पर कोयला माफियाओं द्वारा कोयले के डस्ट का कारोबार किया जा रहा है।झारखंड की ओर से आने वाले कोयला लदे ट्रकों को एनएच-20 पर सड़क के किनारे में बने इन माफियाओं के डंपिंग यार्ड में रोक कर ट्रक चालक की मिली-भगत से काले हीरे के नाम से कोयले को उतार लिया जाता है।कोयला उतारने के बाद झारखंड के कोल फिल्ड क्षेत्र से आने वाले कोयले के फेंके हुए डस्ट को बराबर की मात्रा में इसमें मिलाकर व पानी डाल कर बगल के आगे पीछे स्थित धर्मकांटे पर उसका वजन कराकर उसे निर्धारित गंतव्यों की ओर भिजवा दे रहे हैं।जिसकी भनक कोयला मंगाने वाले व्यवसाइयों को भी नहीं होती है।उन्हें यह जानकारी नहीं होती कि लाया गया कोयला ऑरिजनल है या मिलावटी।उन्हें तब पता चलता जब इंट-भट्ठेदार उसे इंट पकाने के काम में लाने लगते हैं।देर से जलने वाले कोयले के कारण ईंट अच्छा से नहीं पक पाती है।जब तक उन्हें समझ में आता है,तब तक काफी देर हो चुका होता है।ट्रक वाले पैसे लेकर जा चुके होते हैं।

------------------------------------

2021 में एसडीओ ने किया था करवाई


लोगों ने वर्ष 2021 में तात्कालिक एसडीओ चंद्रशेखर आजाद से की थी।शिकायत के आलोक में स्वयं कोयले डीपो पर जाकर सच्चाई की तहकीकात किये थे।जिसमें पता चला कि ये लोग इस अवैध कोयला डंपिंग कर व्यापार को धड़ल्ले से फैलाने में लगे हुए हैं।फलस्वरूप उन्होंने खनन विभाग व अंचलाधिकारी रजौली को जांच का जिम्मा सौंपा।जिसके एवज में नवादा के तात्कालिक सहायक निदेशक खनन विजय कुमार सिंह ने अवैध भंडारण एवं बिहार खनिज नियमावली 2019 के नियम 39 एवं 56 का उल्लंघन करने के आलोक में डिपो संचालकों पर जुर्माना लगाकर लाखों रूपये की राशि वसूल कर सरकार के राजस्व को बढ़ाने का काम किया गया थ।इस कार्रवाई के बाद कोयले के अवैध भंडारण व चोरी पर लगाम लग गया था।लेकिन दो वर्ष बाद पुनःकोयले के धंधे में संलिप्त लोगों के द्वारा डीपो का संचालन वगैर किसी कागजात के प्रशानिक मेल से धड़ल्ले से किया जा रहा है।लोगों ने कहा कि इस अवैध कोयले के धंधे को सड़क किनारे करने से बाइक दुर्घटना में इजाफा हो रहा है।क्योंकि कोलये की डस्ट बारिक होती जो हवा के झोंके से बाइक सवारों के आंखों प्रवेश कर जाती है।जिससे बाइक सवार दुर्घटना कर बैठते हैं।सिर्फ इतना हीं नहीं वगैर किसी भी वैध कागजात एवं वगैर अनुज्ञप्ति के इस धंधे को दर्जनों जगहों पर किया जा रहा है।जिससे प्रत्येक दिन लाखों रूपये की राजस्व की चोरी इनके द्वारा किया जा रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post