नवादा में जन संवाद कार्यक्रम में गरजेंगे चिराग पासवान

👉

नवादा में जन संवाद कार्यक्रम में गरजेंगे चिराग पासवान


विप्र.
वरीय संवाददाता

-राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राहुल नीतीश को लपेटा, तीन राज्य में जातीय जनगणना हुआ फेल

नवादा में 10 दिसंबर को रामविलास लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को आने से पहले ही राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार पलटवार किया है।जाति जनगणना को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार फेल हो गए हैं।और तीन राज्य में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से सरकार बनाई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जातीय जनगणना को चुनावी मुद्दा बना दिये थे। लेकिन याद चुनावी मुद्दा तीन राज्य में नहीं चल पाया जिसके कारण ही एक करारी हार हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी की चेहरा देश में देखने को मिला जहां मोदी की अटूट विश्वास व उनकी विकास की कार्य जनता ने बहुमत दिया। अब लोकसभा में एनडीए 40 सीट पर जितने की कोशिश करेगी।  जिस तरह से  और 6 महीना के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष वी जमुई के सांसद चिराग पासवान का दूसरा सभा नवादा में आयोजन किया गया है और यह सभा काफी महत्वपूर्ण सभा रहेगा। और इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के सहित कई बड़े चेहरा मंच पर नजर आएंगे। आने वाला लोकसभा चुनाव को लेकर या कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण रहेगा। बता दे कि राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में चिराग पासवान के लिए जनसैलब उमरी है। और इस बार बिहार परिवर्तन की राह पर चल चुकी है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, उचित सिंह, आदि कई लोग उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post