आवारा कुत्तों ने मवेशी शिशु पर किया हमला,ग्रामीणों ने जतायी चिंता

👉

आवारा कुत्तों ने मवेशी शिशु पर किया हमला,ग्रामीणों ने जतायी चिंता


विप्र.
संवाददाता

वजीरगंज (गया) नगर पंचायत अंतर्गत् बैजनाथपुर गाँव में सोमवार की रात्रि पहर कुछ आवारा कुत्तों ने एक बछड़े पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीण मनिष कुमार उर्फ कुन्नु ने बताया कि बछड़ा उनके गोशाला के बाहर था, सुबह जब देखा तो वह घायलवस्था में वहां पड़ा हुआ था, जिसे बाहरी आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया था। उन्होने ने बताया कि प्रशासन द्वारा गया नगर या बोधगया से कुत्तों को पकड़कर वजीरगंज के इलाकों में छोड़े जाने की सूचना मिली है। बाहरी और आवारा कुत्ते यहां के मवेशी शिशु एवं बकरियों के लिये अभिषाप बन चुके हैं। मीरगंज निवासी समाजसेवी मनिष कुमार ने बताया कि कुछ माह पहले मेरे नवजात मवेशी शिशु को ऐसे हीं कुत्तों ने मार डाला था, उसी के भय से अब गांव में कई लोग बकरी पालना बंद कर चुके हैं। कुन्नू ने बताया कि इसकी जानकारी डीएफओ गया को फोन कर दी गई है,जिस पर वे जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन भी दिये हैं।


हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post