चेरकी पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किसानों के हित मे होगा कार्य

👉

चेरकी पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किसानों के हित मे होगा कार्य


विप्र.
संवाददाता

शेरघाटी (गया) प्रखंड क्षेत्र के चेरकी पंचायत के सरकार पंचायत भवन में ग्राम सभा का हुआ आयोजन  विभिन्न कार्यों पर लगी मोहर इधर जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि जावेद खान ने बताया कि पूर्व में लिए गए योजना जैसे नल जल, नाली गली के अलावा इंदिरा आवास योजना पर बेहतर तरीके से कार्य पंचायत में कराए जाएंगे ताकि हर लोगों को सहायता मिल सके।उन्होंने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि किसानों को बेहतर बढ़ावा देने हेतु एक पंचायत क्षेत्र में एसपीएओ फार्मर प्रोडक्ट ऑर्गेनाइजेशन की शुरुआत की जाएगी जिससे किसानों को बेहतर बढ़ावा मिल सके और किसान खेती करने में मशहूर हो सके।वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि किसानों को जैविक खाद से संबंधित विशेष प्रकार की जानकारी कृषि विभाग के पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जीविका दीदी के द्वारा जीविका से जुड़े सभी महिलाओं को एक रोजगार प्राप्त हो इसको लेकर हुनर प्रस्तुत करने एवं कुछ बेहतर प्रोडक्ट तैयार करने व मार्केट में सेल करने एवम दुकान के माध्यम से कार्य करने के लिए विशेष जोर दिया गया।ताकि महिलाएं उसमें विशेष तौर पर जोड़ा जा सके और घर में खाये जाने वाले सामान जैसे में आचार पाव रोटी आदि कई तरह के चीज होते हैं जिससे मार्केट में बेचा जा सकता है,

उसे मैन्युफैक्चरिंग कर बाजार में सेल किया जा सके और उससे रोजगार में महिलाओं को बढ़ावा मिल सके।इसको लेकर बेहतर तरीके से कार्य करने को लेकर जीविका दीदी से चर्चा भी किया गया है।वहीं उक्त बैठक के दौरान पंचायत के मुखिया फुलवा देवी पंचायत सचिव, मुखिया प्रतिनिधि जावेद खान के अलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, इंदिरा आवास सहायक, रोजगार सेवक के अलावे कई ग्रामीण व वार्ड सदस्य भी बैठक में शामिल थे।वही चिलम पंचायत में भी ग्राम सभा का आयोजन किया गया।जिस पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया बैठक के दौरान पंचायत के मुखिया मुमताज अहमद पंचायत सचिव व वार्ड सदस्य भी शामिल थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post