चुआवार पंचायत में वार्ड सदस्य की हुई उपचुनाव में 54.14 फीसदी मतदान, शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न

👉

चुआवार पंचायत में वार्ड सदस्य की हुई उपचुनाव में 54.14 फीसदी मतदान, शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न




विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चुआवार में वार्ड सदस्य का उपचुनाव त्रिस्तरीय उपचुनाव के तहत मतदान कराया गया। इसके लिये प्रशासनिक स्तर पर व्यापक व्यवस्था की गई थी। चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया था। चुनाव सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चला। चुनाव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। वहीं इस दौरान प्रभारी ऑब्जर्वर शेरघाटी डीसीएलआर रंजीत कुमार रंजन ने चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। और अधिकारियों को कई निर्देश भी दीए। वहीं इस संबंध में प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल सीओ रवि शंकर ने बताया कि रविवार को ग्राम पंचायत चुआवार के वार्ड नंबर 4 के लिए वार्ड सदस्य की उपचुनाव तय तारीख के अनुसार कराया गया। वहीं मतदान केंद्र  आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय बेहरा में बनाया गया था। इस दौरान मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा था। लोग सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे थे। इस दौरान 54.14 फीसद मतदान हुआ है। जिसमें महिला वोटरों की कुल आबादी 64.5 परसेंट और पुरुष वोटरों का 44. 20 परसेंट था। जिसमें वार्ड सदस्य चुनाव के लिए चुनावी मैदान में दो कैंडिडेट ने अपना भाग्य का किस्मत फैसला आजमा रहे हैं। अब दोनों  कैंडिडेट का किस्मत की भाग्य फैसला ईवीएम में बंद हो गया है।  अभी इनकी भाग्य का फैसला 30 दिसंबर को आएगा। क्योंकि तारीख के अनुसार 30 दिसंबर  को ही मतगणना की तारीख का ऐलान किया गया। इमामगंज प्रखंड कार्यालय में ही कलेक्टर सेंटर बनाकर ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। फिलहाल कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बिल्कुल शांतिपूर्ण वातावरण में लोकतंत्र के महापर्व का समापन हुआ है। इस दौरान मतदान केंद्र पर भारी संख्या में लेडिस एवं जेंट्स सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। इसका जायजा खुद शेरघाटी डीसीएलआर ले रहे थे। इस मौके पर सीओ रवि शंकर कुमार, इमामगंज थाना एसआई सिटी कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post