बिजली विभाग के करतूत से बिजली उपभोक्ता परेशान

👉

बिजली विभाग के करतूत से बिजली उपभोक्ता परेशान



विप्र.
 विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

-एक महीना में एक उपभोक्ता का आया 68000 रुपया बिजली बिल

रजौली (नवादा) बिजली विभाग के मनमानी रवैया से प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता काफी परेशान दिख रहे हैं।किन्ही उपभोक्ता के नाम पर दो-दो कनेक्शन तो किसी उपभोक्ता का एक महीने का बिल हजारों रुपया आ रहा है।जब उपभोक्ता बिजली विभाग के एसडीओ और जेई से बात करते हैं तो सुधार कैम्प में बुलाते हैं,जिससे उपभोक्ता काफी परेशान होकर कार्यालय का चक्कर लगाकर थक गए हैं,लेकिन उपभोक्ताओं का कल्याण नही हो रहा है।



-------------------------

क्या कहते हैं,उपभोक्ता 

 सिरोडाबर पंचायत के फुलवरिया निवासी कुलदीप कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर को बिजली का कनेक्शन लिए थे और मेरा बिजली बिल एमडी के अंतर्गत आ गया जो सरासर गलत है।जब इस बात की जानकारी जेई को दिए तो उन्होंने कहा कि सुधार कैम्प में आकर सुधार करवा लीजिये। लेकिन जब ऑफिस गये तो ऑफिस में कार्यरत कर्मी के द्वारा मेरा कागजात को फेंक दिया गया।

---------------

चमरबिगहा निवासी हरि प्रसाद ने बताया कि अगस्त 2023 में मेरा बिल 5207 रूपया आया जबकि मैं 6000 रूपया बिजली बिल का भुगतान 12 अक्टूबर को कर दिए उसके बाद बताया गया कि आपका 17000 हजार रुपया बिल है।जब मेज वैध कागजात दिखाया तो जेई ने कहा कि सुधार कैम्प में आकर आप अपना बिजली बिल सुधार करा लीजिये लेकिन अभीतक कार्यालय का चक्कर काट कर थक गए लेकिन अभी तक बिजली बिल में सुधार नही हुआ है।

-------------------

नगर पंचायत निवासी रूपेश कुमार कहते हैं कि मैं अगस्त 2023 में बिजली बिल का कनेक्शन लिया जिसके बाद मेरा बिजली बिल 1451 रूपया आया जिसको मैं एटीएम के माध्यम से भुगतान कर दिया।उसके बाद पुनः एक महीने के बाद 68000 रूपया का बिजली बिल थमा दिया गया।जब मैं इस संबंध जेई से बात किया तो बोला गया कि सुधार कैम्प में आकर सुधार करा लीजिये अब ये बताया जाए कि जब मैं प्रथम माह का भुगतान 1451 रूपया का एटीएम के माध्यम से कर दिए तो फिर दूसरे महीना का बिजली बिल 68000 रूपया कैसे आया।हालांकि बिजली विभाग का रवैया कोई नई नही है।लेकिन इसमें दोषी अधिकारियों पर कार्यवाई क्यों नही होती है।क्यों बेवजह बिजली उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है।बिजली विभाग के इस रवैये से उपभोक्ताओं में काफी रोष देखा जा रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post