प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवम वेलनेस सेंटर में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित

👉

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवम वेलनेस सेंटर में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित



विप्र.
विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

रजौली (नवादा) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हरदिया में पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से किशोर किशोरियों के लिए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्षता नवादा सिविल सर्जन डॉ राजकुमार ने किया।कार्यक्रम के तहत किशोर एवम किशोरियों को इंटरनेट सुरक्षा, प्रजनन स्वास्थ्य,एनीमिया एवं मानसिक स्वास्थ्य,बिभिन्न स्तर पर मिलने वाले स्वास्थ्य सेवाओं पर जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह नोडल राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अशोक कुमार ,डीपीएम अमित कुमार,बीपीएम राजन कुमार ,रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनय सिंह, राज्य प्रतिनिधि शिल्पी मिश्रा,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरव निराला ,प्रखंड  सामुदायिक उत्प्रेरक, एवं स्वास्थ्य प्रबंधक इरसाद अहमद ,पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया के प्रतिनिधि शीला कुमारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए किशोर किशोरियों के बीच इन्टरनेट सुरक्षा से बचाव के उपाय बताएं । कार्यशाला के दौरान शिल्पी मिश्र एवं यूथ चैंपियन ने किशोर किशोरियों के बीच सुरक्षित इंटरनेट उपयोग करने और अपने निजी जानकारी किसी अपरिचित के साथ साक्षा नहीं करने की सलाह दी।इस कार्यशाला में प्रखंड के बिभिन्न क्षेत्र से लगभग 250 किशोर एवं किशोरी ने संपूर्ण भागीदारी के साथ भाग लिया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post