गया में नौकरी देने का चल रहा था खेल : बेरोजगार युवकों को झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला 6 शातिर को पुलिस ने दबोचा

👉

गया में नौकरी देने का चल रहा था खेल : बेरोजगार युवकों को झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला 6 शातिर को पुलिस ने दबोचा


विप्र संवाददाता गया।

ज्ञान की भूमि बोधगया में बेरोजगार युवको को रोजगार देने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाला गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह में शामिल 6 शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही इसके पास से नगद रुपए, 6 मोबाइल, एटीएम कार्ड, स्वाइप मशीन, रजिस्टर, रसीद सहित हर्बल प्रोडक्ट्स बरामद किए गए है। इसकी खुलासा एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर किये। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बोधगया के मस्तीपुर गांव के समीप एक होटल में किराए के रूम लेकर महाबोधि इंटरप्राइजेज नामक सेंटर खोलकर बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के नाम पर पैसे ऐठते थे, जिस समय छापेमारी की गई। उस समय 20 बेरोजगार युवक मौजूद थे, जिसे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। एसएसपी ने कहा कि इन लोगों को रोजगार भी नही मिलता था और ट्रेनिंग के नाम पेर 30-30 हजार रुपए लेते थे। इस गिरोह में शामिल गया जिले के अलावा दूसरे जिले को भी लोग शामिल थे। जिसमें मुख्य रूप से खगड़िया जिला के रहने वाले मोतीलाल दास मुजफ्फरपुर के जमशेद, गया के रजनीकांत, सुखेंद्र, सुभाष शामिल है। जबकि एक झारखंड के अफरोज अंसारी को गिरफ्तार किया गया। वही, उनके अन्य गिरोह के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post