जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने अपीलीय वादों को किया सुनवाई - Sunwai

👉

जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने अपीलीय वादों को किया सुनवाई - Sunwai


विप्र संवाददाता जहानाबाद

जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में  जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीय वादों की सुनवाई किया। जिला पदाधिकारी ने सुनवाई के उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अपील से संबंधित कुल 22 मामले जिला पदाधिकारी के समक्ष प्राप्त हुए, जिसमें 16 पर आदेश हुआ है। जिसमें अंचल अधिकारी, मखदुमपुर का 12 मामले सभी के सभी अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, रतनी फरीदपुर का 02 मामलों दोनों अतिक्रमण से संबंधित, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद 01 मामला गाड़ी की राशि भुगतान से संबंधित तथा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, जहानाबाद सदर का 01 मामला नाला योजना निर्माण से संबंधित है, जिसका निष्पादन किया गया है। 


शेष 06 मामलों में अंचल अधिकारी, मोदनगंज का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, हुलासगंज का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, रतनी फरीदपुर का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, जहानाबाद सदर का नल जल योजना से संबंधित तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद का 01 मामला शहरी आवास योजना से संबंधित है।


वही जिला पदाधिकारी ने सभी मामलों पर गहन समीक्षोपरांत संबंधित लोक प्राधिकार को स्थल पर जाकर भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया, तथा अगली निर्धारित तिथि को विस्तृत जांच प्रतिवेदन के साथ निश्चित रूप से उपस्थित होने का निदेश दिया गया। आज के लोक शिकायत की सुनवाई में सभी प्राधिकार एवं परिवादी उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post