बेखौफ अपराधियों का तांडव, 25 लाख रंगदारी नहीं देने पर बालू घाट पर जमकर की गोलीबारी,मुंशी को पीटकर किया जख्मी

👉

बेखौफ अपराधियों का तांडव, 25 लाख रंगदारी नहीं देने पर बालू घाट पर जमकर की गोलीबारी,मुंशी को पीटकर किया जख्मी


नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की ग्राउंड रिपोर्ट 

बेखौफ अपराधियों ने जिले के बालू घाट पर जमकर तांडव मचाया। 25 लाख की रंगदारी नहीं देने पर मुंशी के साथ मारपीट,तोड़फोड़ और फायरिंग करने का मामला सामने आया है।कादिरगंज थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।मामला जामुआंव पटवा सराय बालू घाट का है।मुंशी हैदर खान के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मुंशी ने थाना में आवेदन देकर हमला करने वाले व्यक्ति भोलू यादव के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।आरोप है कि देवनपुरा गांव के  भोलू यादव 8 से 10 की संख्या में अज्ञात लोगों के साथ आया और बालू घाट पर जमकर तांडव मचाया। 

पीड़ित ने बताया कि 28 नवंबर को भोलू यादव घाट पर आकर 25 लाख रुपया प्रति माह रंगदारी मांगा था। इसके बाद 29 नवंबर को फिर से रंगदारी नहीं देने पर खनन बंद करवा देने की धमकी दी थी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। 01 दिसंबर के दिन बालू घाट के पास पहुंचकर जेसीबी मशीन व पोकलेन मशीन में तोड़फोड़ और कई अन्य सामानों को तोड़फोड़ और फायरिंग करते हुए पूरे बालू घाट पर दहशत कायम कर दिया।आरोपियों ने कहा कि पैसा नहीं देने पर बालू उठाव नहीं किया जाएगा।मालूम हो कि भोलू यादव की दहशत के बाद तीन दिन तक बालू उठाव पूरी तरह बंद है।गोलीबारी की घटना के बाद पूरी तरह बालू उठाने का काम बंद हो गया है। अब खनन विभाग को भी खुलेआम चुनौती देकर बालू पर रोक लगाने का काम दबंग के द्वारा किया गया है। रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम देने का आरोप है।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post