मध्य सह उच्च माध्यमिक +2 विधालय सोसंदी का एचएम रहते हैं फरार

👉

मध्य सह उच्च माध्यमिक +2 विधालय सोसंदी का एचएम रहते हैं फरार


विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार

विधालय में चोरी से उपयोग किया जा रहा बिजली 

 विधालय में चोरी से उपयोग किया जा रहा बिजली।

नालंदा - रहुई प्रखंड क्षेत्र के मध्य सह उच्च माध्यमिक +2 विधालय सोसंदी में पदस्थापित एचएम मो. निशात आलम आए दिन फरार रहते हैं मंगलवार को एचएम विधालय से फरार रहे। विधालय में बच्चे एचएम को ढूंढते रहे लेकिन वह फरार थे। दरअसल मध्य सह उच्च माध्यमिक +2 विधालय सोसंदी के एचएम मो. निशात आलम बीआरसी का बीइओ स्वयं मानते हैं जिसको लेकर वह विधालय में रहने के जगह बीआरसी में डटे रहते हैं इतना ही नहीं रहुई प्रखंड से सभी विधालयों के एचएम मो. निशात आलम को लेकर कई बार बीइओ से शिकायत किया लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आलम यह है कि अब निशात आलम स्वयं को बीईओ मानकर बीआरसी में डटे रहते हैं जब इस संबंध में बीईओ आनंद शंकर से बात किया तो वह जांच करने का हवाला देकर बात को टाल दिए। बीआरसी में बीईओ के साथ मो. निशात आलम साथ रहते हैं इसके बावजूद बीईओ जांच करने की बात कहकर दरकिनार कर देते हैं। मध्य सह उच्च माध्यमिक +2 विधालय सोसंदी में बिजली का मीटर टूटकर खिलौने जैसा हो गया है लेकिन विधालय में दिनदहाड़े टोंका फंसाकर बिजली चोरी से जलाया जा रहा है लेकिन एचएम के द्वारा इस पर कोई आवेदन बिजली विभाग को देकर न्या मीटर नहीं लगवाया है वहीं इस संबंध में कनयी विधूत अभियंता अंकुल श्रीवास्तव ने बताया कि विधालय के एचएम के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है और इस पर कार्यवाही किया जाएगा।इसके साथ ही विधालय में एक भी चपरासी नहीं है जिसके कारण रसोईयां चपरासी का कार्य करती है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post