रहुई सीडीपीओ कार्यालय में बॉयोमेट्रिक से नहीं बनता हाजिरी

👉

रहुई सीडीपीओ कार्यालय में बॉयोमेट्रिक से नहीं बनता हाजिरी


विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

-मनमर्जी तरीके से कार्यालय आते कर्मी

बिहारशरीफ (नालंदा) बाल विकास परियोजना कार्यालय रहुई में कर्मी अपनी मनमानी के कारण बॉयोमेट्रिक हाजिरी नहीं बना रहे हैं जिसका नतीजा है कि कर्मी कार्यालय के समय के अनुसार न तो आते हैं कई कर्मी तो समय से पहले ही कार्यालय से चले जाते हैं. मंगलवार को एक कर्मी छुट्टी होने से पहले ही कार्यालय से चले गए. लेकिन सीडीपीओ भी इसपर केई ध्यान नहीं दे रही है यहां तक की सीडीपीओ से जब क्षेत्र में संचालित आँगनबाड़ी केंद्र का डाटा मांगा तो वह सीधा जिला से लेने के लिए बात कही और कहा कि हम डाटा नहीं देंगे। सीडीपीओ सीखा कुमारी का भी कार्यालय आने का कोई समय सीमा नहीं है वह मनमर्जी से कार्यालय आती हैं जब इस संबंध में सीडीपीओ सीखा कुमारी से बात किया तो वह झल्ला उठे और कुछ बताने से परहेज किया।रहुई प्रखंड के सुलतानपुर में संचालित आँगनवाड़ी केंद्र भी नहीं खुलता है लेकिन सीडीपीओ और पर्यवेक्षक की अनुपस्थिती के कारण ध्यान नहीं दिया जाता है. कईबार सीडीपीओ को सुलतानपुर आँगनवाड़ी केंद्र को लेकर अवगत कराया गया कि वहां समय के अनुसार आँगनवाड़ी केंद्र नहीं खुलता है और न ही टीएचआर कीट का वित्तरण किया जाता है इतना सब अवगत कराने के बाद भी सीडीपीओ का कोई ध्यान नहीं है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post