दूध बेचकर 16 परिवार का कर रहे थे भरण पोषण,तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ले ली जान

👉

दूध बेचकर 16 परिवार का कर रहे थे भरण पोषण,तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ले ली जान

- स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पड़कर की पिटाई,विधायक ने दिया आश्वासन


विप्र।संवाददाता

नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमलपुरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से साइकिल पर सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान भोला बीघा गांव निवासी 55 वर्षीय अर्जुन यादव के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि अर्जुन यादव साइकिल से दूध बेचने कादिरगंज जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे अर्जुन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही धक्का मारने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक व बाइक सवार युवक को पकड़ लिया और युवक की जमकर पिटाई कर दिया है। पिटाई के बाद युवक की भी हालत गंभीर है। जिसे अस्पताल में इलाज करवाने के लिए भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि मृतक बुजुर्ग के द्वारा अपने बेटा बेटी पोता पोती नथनी सबका भरण पोषण कर रहे थे एक ही घर में 16 परिवार को दूध बेचकर ही  परिवार की देखरेख कर रहे थे। मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। वही परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के भतीजा विजय यादव ने कहा कि प्रतिदिन साइकिल से कादिरगंज बाजार जाकर घर-घर में लोगों को दूध देने का काम करते थे। और बुधवार को भी दूध देकर जब लौट रहे थे तो इस दौरान बाइक की चपेट में आ गए। इसके बाद घटनास्थल पर मौत हो गई। शंभू विश्वकर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक विभा देरी के समर्थक अस्पताल पहुंचे मृतक के परिवार को उचित लाभ दी जाएगी। थाना प्रभारी दीपक रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर धक्का मारने वाले युवक को पकड़ा गया है।उसकी इलाज की जा रही मृतक की शौक को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है। एक बाइक को भी जप्त किया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post