15 दिसंबर को नवादा पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार

👉

15 दिसंबर को नवादा पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार

- पौरा गांव चल रही जोर-जोर से तैयारी

- कम को आने से पहले बनाया जा रहा हेलीपैड


विप्र।संवाददाता

नवादा जिले की कादिरगंज थाना क्षेत्र के पौरा गांव पहुंचेंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार। गांव में की जा रही है जोर-जोर से तैयारी, आपको बता दे कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार का 15 दिसंबर को पहली यात्रा की शुरुआत नवादा से होने वाली है। जहां गंगा जल योजना के तहत बनाया गया डैम का उद्घाटन करेंगे। और फिर पूरे जिला वासियों को गंगा की पानी मिलेगी। अब लोगों को गंगा की पानी लोगों की घर तक पहुंचाने का काम बिहार के सीएम नीतीश कुमार कर चुके हैं। उद्घाटन के बाद नवादा वासियों को एक बड़ा सौगात मिलेगा। वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय मुखिया डीएम,एसपी ,एसडीओ ,डीएसपी सहित तमाम अधिकारियों के द्वारा रात दिन एक करके पूरा गांव को चमकने की कोशिश की जा रही है। घर-घर जाकर महिलाओं का राशन कार्ड आधार कार्ड सरकार बिरधा पेंशन विधवा पेंशन सहित तमाम योजना की सुविधा जनता को देने की कोशिश की जा रही है। पंचायत की मुखिया सोनी देवी के द्वारा बताया गया कि सीएम नीतीश को आने से पहले ही गांव में विकास का काम किया जा रहा है। गांव की बिजली की समस्या हो या फिर गली-गली की समस्या हो या रोड की समस्या हो सभी समस्या को दुरुस्त करने का काम जिला प्रशासन की तमाम अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार 15 दिसंबर को आ सकते हैं और इसी को लेकर तैयारी की जा रही है। पूरा संभावना है कि बिहार के सीएम 15 दिसंबर को ही इस गांव में पहुंचेंगे। और इसी गांव में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए हेलीपैड भी बनाया जा रहा है। जो सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से इसी गांव में सीधा उनका आगमन 11:00 बजे होगा। जो 4 साल में गांव में नहीं हुआ वह 5 मिनट में काम अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। जिस गांव में बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आगमन होगा उसे गांव को स्वर्ग बना दिया जाएगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post