अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या ने छठव्रतियों के लिए लगाया चाय का स्टाल

👉

अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या ने छठव्रतियों के लिए लगाया चाय का स्टाल


विप्र.
नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

नवादा भगवान भाष्कर की आराधना का चतुर्दिवसीय छठ पर्व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य समर्पण के साथ संपन्न हुआ।मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने छठ व्रतियों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।इससे इतर बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या अफरोजा खातुन ने जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय के सकरी नदी छठघाट पर छठव्रतियों के लिए चाय का स्टाल लगा उनकी जिज्ञासा को पूरा किया। इसके पूर्व उन्होंने सकरी नदी के तीनों छठ घाटों का दौरा कर सफाई व्यवस्था के अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।

बता दें इसके पूर्व उन्होंने प्रशानिक उपेक्षा का शिकार महादलित छठ घाट सराय की जेसीबी से अपनी मौजूदगी में सफाई करा महादलित छठव्रतियों को सुविधा उपलब्ध करायी थी।उन्होंने बताया ऐसा करने से उन्हें आत्मिक शांति का अनुभव होता है।छठ की शुद्धता उनके लिए काफी मायने रखता है।वैसे तो उनका हर धर्म के प्रति सेवा का भाव रहता है तथा उसमें बढ़ चढ़कर भाग लेती रही है,लेकिन छठ पर्व की समाप्ति पर छठव्रतियों के लिए चाय की सुविधा उपलब्ध कराने वह भी  हिन्दू युवकों के हाथों की चर्चा चहुंओर हो रही है।मानव सेवा की शिक्षा का श्रेय वह अपने मरहूम माता- पिता को देते हुए कहती है आगे भी इस प्रकार का कार्य मैं करने के लिए अल्लाह से दुआ मांगती रहती हूं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post