लोक आस्था का चतुर्दिवसीय महा छठ पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न

👉

लोक आस्था का चतुर्दिवसीय महा छठ पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न



विप्र.
नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

-डीएम ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर जिले में शांति व सद्भाव बने रहने की कामना की

नवादा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।सभी छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गई थी।मिर्जापुर छठ घाट पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया था,जहां जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल एवं उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल, उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अखिलेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय प्रसाद  ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर जिले में शांति एवं सद्भाव कायम रहने की कामना की। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व सहयोग, सद्भावना एवं सामुदायिक सहभागिता का एक अनूठा महापर्व है। इस पर्व में कोई भेदभाव नहीं होता है। जिले के लोग हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया है। उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर की कृपा जिले के लोगों पर बनी रहे। शांति और सद्भाव के साथ हमारा जिला विकास के पथ पर अग्रसर हो, यही कामना है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post