समाज का नेता बनना पड़ा महंगा, विरोधियों ने धान के पुंज में में लगाया आग, जांच में जुटी पुलिस

👉

समाज का नेता बनना पड़ा महंगा, विरोधियों ने धान के पुंज में में लगाया आग, जांच में जुटी पुलिस




विप्र.
बाराचट्टी गया

गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोही गांव में आपसी दुश्मनी में खेत में रखे धान के पुंज में आग लगा देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदक में बालमुकुंद प्रसाद उर्फ रामजी ने उल्लेख किया है कि हमारे गांव के ही तीन लोगो के द्वारा धान के पुंज में आग लगाया गया है। जिससे लाखो रुपए के धान खाक हो गया। सूचना पाकर अग्निशामक को फोन किया तत्पश्चात आग पर काबू पाया गया। उन्होंने आगे बताया कि गांव में हमे करीब 100 लोगो का गांव में एक समूह का संचालन के लिए इसका अध्यक्ष बनाया गया है जिससे दुश्मनी में आकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। साथ हीं थाना से केश करने पर मोबाइल पर धमकी भी दिया है। जिसमे आवेदक के द्वारा सिंधु सागर , राजेंद्र प्रसाद और स्यामशुंदर प्रसाद को नामजद किया है। इधर बाराचट्टी पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post