एसएसबी कैंप बीबीपेसरा में जरूरतमंदों को दिया गया निशुल्क चूजा , रोजगार का होगा सृजन

👉

एसएसबी कैंप बीबीपेसरा में जरूरतमंदों को दिया गया निशुल्क चूजा , रोजगार का होगा सृजन



विप्र.
 बाराचट्टी गया

बाराचट्टी प्रखंड के बीबीपेसरा में एसएसबी 29 वीं वाहिनी के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच बुधवार को कैंप परिसर में चुजा का वितरण किया गया इस दौरान कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एसएसबी गया के 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री एच के गुप्ता के आदेशानुसार पर किया गया तथा उप कमांडेंट श्री ज्ञानेंद्र कुमार एवम पशुपालन विभाग बाराचट्टी के डॉक्टर शिवम श्री हर्ष कुमार के मौजूदगी में प्रखंड के विभिन्न गांव के 20 ग्रामीणों को 45-45 मुर्गी के चूजों का निशुल्क वितरण किया इस अवसर पर मौजूद रहे अधिकारियों ने कहा कि यह बिहार सरकार की लाभकारी योजना है जिसे एसएसबी 29 वाहिनी गया की सहायता से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया और इस प्रकार की योजनाओं का लाभ आगे भी दिया जाएगा साथ हीं उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगो के लिए ही मान्य है चूजा वितरण में मौजूद रहे ग्रामीणों ने खुशी का माहौल देखा गया शिवगंज निवाशी रामदेव दास ने कहा कि सरकार के इस योजना से दूरदराज के ग्रामीणों को बहुत ही सहूलियत मिलती है और रोजगार का अवसर मिलता है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post