अनुमंडल कार्यालय में भूमि विवाद के मामलों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन

👉

अनुमंडल कार्यालय में भूमि विवाद के मामलों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन




विप्र.
संवाददाता

शेरघाटी (गया) अनुमंडल कार्यालय के सभागार में भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए बुधवार को जनता दरबार लगाया गया।जिसमें एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह, डीएसपी राज किशोर सिंह मौजूद रहे।इस दौरान एसडीओ ने सभी 9 अंचल के सीओ एवं 18 थाने से आए थानाध्यक्षों को संयुक्त रूप से प्रत्येक सप्ताह भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए नियमित रूप से जनता दरबार लगाने को कहा है।साथ ही भूमि विवाद से जुड़े मामले को गंभीरता के साथ सुनवाई करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही अंचलाधिकारियों को कहा कि भूमि विवाद से जुड़े मामले में एक पक्षीय कार्रवाई नहीं हो इसका ध्यान रखें। ऐसा होने पर शिकायत के बाद कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि वैसे मामले जिसका निष्पादन अंचल स्तर पर नहीं किया जा सकता है।वैसे मामलों को अनुमंडल कार्यालय में भेजिए।उन मामलों की सुनवाई यहां की जाएगी।जनता दरबार में एसडीओ ने अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और निदान का भरोसा दिलाया।इस दौरान गुरुआ प्रखंड से आई महिला ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर सालों से आंचल का चक्कर लगा रहे हैं।परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।इसी प्रकार बांके बाजार से फरियादी ने एसडीओ को बताया कि अंचलाधिकारी के वजह से भूमि का विवाद और गहरा गया है।जिसे एसडीओ ने जांच कर सीओ से रिपोर्ट मांगा है. एसडीओ ने जनता दरबार में दो दर्जन मामलों को सुना और अगली तिथि तक निष्पादन का भरोसा दिया है।संबंधित अंचल एवं थानाध्यक्षों से मामलों की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post