लोक आस्था का छठ महापर्व को लेकर घाटो को सजाने व संवारने का काम अतिम दौर

👉

लोक आस्था का छठ महापर्व को लेकर घाटो को सजाने व संवारने का काम अतिम दौर



विप्र.
संवाददाता बेलागंज गया

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय खाय के साथ छठ शुरू हो जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों की रौनक बढ़ने लगी है। इसी के साथ ही छठ घाटों को सजाने संवारने का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। सभी छठ घाटों पर स्थानीय स्तर से पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयंसेवकों और समाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा छठ घाट के साथ छठ घाट तक जाने वाले रास्तों की साफ सफाई का काम तेज कर दिया गया है। गुरुवार की सुबह प्रखंड के पाई बिगहा में स्थापित प्राचीन सूर्य मंदिर घाट तालाब की साफ सफाई में में पाई बिगहा पंचायत के वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य कुणाल शर्मा के नेतृत्व में पंचायत के स्वच्छता कर्मियों  के द्वारा छठ घाट, मंदिर परिसर और छठ वर्तियों के आवासन स्थल का साफ सफाई किया गया। गुरूवार के पूरे दिन समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों को अ‌र्ध्य देने में कोई परेशानी न हो, इसको लेकर घाटों की साफ सफाई करने में जुटे रहे। इस दौरान बेलागंज के लोदीपुर पंचायत स्थित देव घाट सूर्य मंदिर में युवा समाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सागर के नेतृत्व में युवाओं की टीम, प्राचीन सोनपुर सूर्य मंदिर स्थित जमुने नदी घाट, मेन गांव के मोरहर नदी में बाबा कोटेश्वर नाथ धाम घाट, पाई बिगहा सूर्य मंदिर घाट , नेहालपुर सूर्य मंदिर घाट, कचनपुर काली मंदिर के समीप छठ घाट, श्रीपुर छठ घाट, बरैनी छठ घाट आदि जगहों पर साफ सफाई और वर्तियो के हर प्रकार की सुविधा को लेकर व्यवस्था उपलब्ध कराया जा रहा है। विभिन्न घाटों पर जहां कच्चा घाट है वहां अ‌र्ध्य देने हेतू व्रतियों को उतरने लिए मिट्टी को काटकर सीढ़ी बनाने का काम भी जारी रहा। व्रतियों को छठ घाटो तक पहुंचने मे कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर कच्चे पक्के रास्ते की साफ सफाई उत्साहित युवकों द्वारा की जा रही है। वहीं घाटों के साथ साथ विभिन्न मंदिरों के मरम्मती के साथ उनका रंग रोगन करने का भी काम किया रहा है। सफाई अभियान में पाई बिगहा सूर्य मंदिर के समीप कुणाल शर्मा के नेतृत्व में रामउदय शर्मा, डॉ अखिलेश पांडेय, घनश्याम शर्मा, अरविंद कुमार, बिक्की कुमार, गोलू शर्मा आदि युवाओं ने विशेष भूमिका निभाई। वहीं देव घाट सूर्य मंदिर पर युवा समाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सागर के नेतृत्व में रवीश कुमार, इंटू साव सहित मित्र मंडल समाजिक संस्था के सभी सदस्य तन मन और धन से छठ बर्तियों के सेवा में समर्पित है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post